logo

वर्ष 2024-25 के अनुज्ञापी 31 मार्च तक जमा करें पी0ओ0एस0 मशीन व नवचयनित अनुज्ञापी शीघ्र आवंटन कराकर प्राप्त करें बिक्री हेतु मदिरा-----


अमेठी। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार आर्य ने बताया कि जनपद अमेठी के वर्ष 2024-25 के देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं बीयर की फुटकर बिकी की दुकानों एवं माडल शॉप्स के अनुज्ञापी अपने-अपने अनुज्ञापनों पर आवंटित पी०ओ०एस० मशीनों को 31 मार्च 2024 को दुकानों की समयावधि की समाप्ति पर सुरक्षित रूप से क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों अथवा सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) द्वारा अधिकृति प्रतिनिधि के माध्यम से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त वर्ष 2025-26 हेतु जनपद अमेठी के देशी शराब, कम्पोजिट दुकान एवं माडल शॉप के नवचयनित अनुज्ञापी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी से पी०ओ०एस० मशीनें अपने पक्ष में आवंटित कराकर सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) द्वारा अधिकृत किये गये प्रतिनिधि के सहयोग से इनका आई०ई०सी०एम०एस० पोर्टल से इंटीग्रेशन कराते हुए 01 अप्रैल 2025 से मदिरा की प्राप्ति एवं बिकी किया जाना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट- प्रमोद कुमार तिवारी

5
1755 views