शिवम चिकित्सालय नरियांव में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
शिवम चिकित्सालय नरियांव में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
डॉ राजू भार्गव एवं समाजसेवी निलेश यादव के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कनौजिया समेत डेढ़ दर्जन युवाओं ने किया रक्तदान
आलापुर- अंबेडकरनगर- जहांगीरगंज नगर पंचायत के शिवम चिकित्सालय नरियांव में बाल गोपाल नि: शुल्क शिक्षण एकेडमी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका भाजपा जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कनौजिया ने फीता काटकर एवं सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा नेता श्री कनौजिया ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे तमाम जरूरतमंदों को इलाज में मदद मिलती है तथा उन्हें नवजीवन प्राप्त होता है। सभी सामाजिक संगठनों को इस तरह के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। शिविर में लगभग डेढ़ दर्जन युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर शिवम चिकित्सालय के प्रोपराइटर डॉ राजू भार्गव समाजसेवी नीलेश यादव सद्दरपुर टांडा मेडिकल कॉलेज के ब्लड काउंसलर दीपक नाग डॉ एस एन त्रिपाठी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।