logo

आंगदाता विक्रम सुथार की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

जोधपुर। श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में पश्चिमी राजस्थान के प्रथम अंगदाता एम्स जोधपुर के स्मृति शेष विक्रम सुथार की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पाल रोड, गायत्री नगर स्थित सुथार समाज भवन मे पूर्व लुणी विधायक महेंद्र बिश्नोई, उप जिला प्रमुख विक्रम बिश्नोई, समाजसेवी माधुसिंह, एडवोकेट अशोक पटेल, थानसिंह डोली, आदर्श शर्मा, रजत गौड, मोतीसिंह जोधा के आतिथ्य एवं संस्थान के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों की मेजबानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 365 युनिट रक्तदान हुआ।

शिविर संयोजक व श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष मानाराम सुथार ने बताया कि रक्तदान शिविर में अनेक रक्त वीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर विक्रम सुथार को रक्तांजली देकर सामाजिक सरोकारिता निभाई। इस दौरान एमडीएम, एमजीएच व एम्स अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहण में सेवाएं प्रदान की गई। सभी रक्तदाताओं का अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

1
742 views