logo

रायसिंहनगरः डिस्कॉम के बकाया अभियान को लेकर AEN अनिरुद्ध

रायसिंहनगरः डिस्कॉम के बकाया अभियान को लेकर AEN अनिरुद्ध
वित्तीय वर्ष की समाप्ति के चलते लक्ष्य प्राप्ति के लिए डिस्कॉम रिकवरी अभियान जारी, रायसिंहनगर के सरकारी विभागों की ओर से चल रहा 1 करोड़ 70 लाख से अधिक का बकाया, बार-बार रिमाइंडर के बाद भी सरकारी विभाग नहीं जमा करवा रहे बकाया विद्युत बिलों की राशि, 2 करोड़ 75 लाख से अधिक के बकाया के लिए विभाग काट रहा कनेक्शन, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के 80 लाख से अधिक के बकाया, बकाया के चलते सैकड़ों की संख्या में काटे जा चुके कनेक्शन, विगत 15 दिनों से विभाग की चल रही कार्यवाही 31 मार्च तक जारी रहेगी, विभाग उपभोक्ताओं से समय पर बिल जमा करवाने की लगातार कर रहा अपील

0
0 views