
पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलापुर का हुआ शिविर कैंप
अम्बेडकर नगर
पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलापुर, अंबेडकर नगर में दिनांक 19 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक चलने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र बहादुर सिंह के करकमलों से हुआ । मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों को समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास एवं सामुदायिक सहभागिता के पहलुओं को विस्तार पूर्वक समझाया l कार्यक्रम अधिकारी डॉ कौशल किशोर यादव ने एनएसएस के उद्देश्यों एवं सात दिनों तक चलने वाले विशेष शिविर की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला l कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्य ने की l इस अवसर पर शिविरार्थिनी सुकृति यादव ने लक्ष्य गीत और नागेंद्र एवं विकास यादव ने संयुक्त रूप से संकल्प गीत का गायन किया l इस कार्यक्रम में डॉ रीता सिंह, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ लालजीत राम, डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ पूजा, डॉ अमर सिंह आदि प्राध्यापकगण समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे l