logo

गोटाटोला में गौ वंश से भरी माल वाहक गाड़ी पकड़ाई

गोटाटोला में गौ वंश से भरी माल वाहक गाड़ी पकड़ाई जिसमें तीन अधेड़ उम्र के गौ-वंश और अधेड़ उम्र से कम पांच गौ-वंश जप्त किया गया नवीन थाना गोटाटोला द्वारा जबरदस्त ऐसन लिया गया जिसमें माल वाहक (MH 34 PG 5338) बोलेरो पिंकअप और तीन आरोपी पकड़ाए, जिसमें दो आरोपी महाराष्ट्र बोरी के बताए जा रहे हैं, एक मुख्य आरोपी गोटाटोला क्षेत्र के ग्राम केवटटोला नाम लखनपाल बताया जा रहा हैं, तीनो आरोपी द्वारा ग्राम मंचांदूर-प्लांदूर सभी गौ-वंश को माल वाहक में डाल कर महाराष्ट्र-बोरी ले जाया जा रहा था, जिसमें नवीन थाना गोटाटोला के समस्त स्टाफ की मुख्य भूमिका रही हैं।

0
17 views