logo

लंबित कार्यों को लेकर सहसपुर विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक।

सहसपुर (देहरादून) गुरुवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने HOD PWD कार्यालय यमुना कॉलोनी में प्रांतीय खंड और निर्माण खंड के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के तहत मार्ग निर्माण, पानी निकासी हेतु नाली निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

विधायक पुंडीर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात से पहले सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और पानी निकासी की व्यवस्था भी सुचारू रूप से कार्य कर सके। इस पहल से क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

बैठक में राजेश चंद शर्मा, प्रवीन कर्णवाल, जितेंद्र त्रिपाठी, रणजीत सिंह, मुकेश परमार और आमिर समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

27
4825 views