
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने आज विधानसभा में उठाया प्रश्न,,, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर अंतर्गत संचालित निजी यात्री वाहनों में दिव्यांगों को किराये में छूट की सुविधा को लेकर
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा मान्यताप्राप्त निजी बसों का संचालन किया जा रहा है,,
इस बसों का संचालन यात्रियों को परिवहन की सुगम व्यवस्था प्रदान करने हेतु किया जा रहा है,,
क्या इन यात्री निजी बसों में
यात्रियों को समुचित सुविधा मिल रही है,क्या दिव्याग जनों को यात्री किराया में छूट के लाभ मिल रहा है जिसको लेकर आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो ने विधानसभा सत्र में अपना प्रश्न रखा,,जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से पूछा कि
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर अंतर्गत संचालित कितने निजी यात्री वाहनों में दृष्टिहीन दिव्यांग,मानसिक निःशक्तजन,एच.आई.व्ही. से पीड़ित व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके एक सहयोगी को यात्री किराये में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गयी है?अगर नहीं दी गयी है तो योजना का लाभ कब तक दिया जायेगा ? जिसपर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का जवाब आया कि विभागीय अधिसूचना क्रमांक एफ 5-7/आठ-परि./2021, दिनांक 30 सितम्बर 2021 के तहत छूट प्रदाय की गई है। जिसमें आप के प्रश्न में वर्णित
लोगों को लाभ दिया गया है और इसके अलावा इस विषय पर कोई भी प्रश्न नहीं उठता है,,,आप को बता दें कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र की हर महत्वपूर्ण जनता से जुड़ी हुई समस्याओं को सत्र के दौरान विधानसभा में रख रहे हैं,
और शासन का ध्यानाकर्षण इन समस्याओं पर कर रहे हैं,,ताकि शासन इन विषयों पर गंभीरता से विचार कर,उसका समाधान करे,,
अपनी जन हितैषी सोच एवं
जनता को सुविधा दिलाने के लिए विधायक हमेशा प्रयासरत रहते हैं,,,