
गाजेबाजे के साथ निकली शतचण्डी महायज्ञ की शोभायात्रा
जनपद महराजगंज स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नं 10 हरनामपुर चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर पर आयोजित श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा गाजाबाजे व झांकी के साथ निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर बृजमनगंज कस्बा होते हुए बनाहघाट पहुंची। जहां पर कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पहुंची। यज्ञ स्थल पर पूजन अर्चन के बाद कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व कन्याएं सिर पर कलश धारण कर भक्ति धुनों पर जयकारों के साथ शामिल हुईं।कलश यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने फीता काटकर किया। कलश यात्रा के रास्ते महिलाओं की सुविधा के लिए गणेश गुप्ता ने सबको जलपान कराया।
यह सातवां वर्ष हैं आज से कथा वाचक श्री कृष्णा नंद जी महराज भजन गायक पंडित आशीष शास्त्री जी महराज द्वारा श्री राम कथा भब्य झांकी के साथ प्रारम्भ होकर दिनांक 29/03/2025 को पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ समाप्त होगी।
इस दौरान मुख्य रूप से यज्ञ समिति के संरक्षक लक्ष्मण चौरसिया, कोषाध्यक्ष राजेश्वर गुप्त, ओम प्रकाश चौधरी, सिद्धेश्वर चौरसिया,भुलई प्रसाद, विश्व नाथ गौड,चेयरमैन राकेश जायसवाल,योगेंद्र यादव, दिलीप गुप्ता,शीत लाल गुप्ता, गणेश गुप्ता,अमित पासवान,जेपी गौड, मनोज जायसवाल, बबलू चौरसिया,झीनक चौधरी, झीनक विश्वकर्मा आदि रहे।