logo

चार कंधों की दरकार

चार कंधों की दरकार

सांसों के मध्य संवेदना का सेतु
ढहते हुए देखा
देखा जब मेरी सांसे है जीवित
क्या मृत होने पर
सवेंदनाओं की उम्र कम हो जाती
या कम होती चली जाती
भागदौड़ भरी जिंदगी में
वर्तमान हालातों को देखते हुए लगता है
शायद किसी के पास वक्त नहीं
किसी को कांधा देने के लिए
समस्याओं का रोना लोग बताने लगे
और पीड़ित के मध्य अपनी भी राग अलापने लगे
पहले चार कांधे लगते
कही किसी को अब अकेले ही उठाते देखा ,
रुंधे कंठ को
बेजान होते देखा खुली आंखों ने
संवेदनाओं को शून्य होते देखा
संवेदनाओं को गुम होते देखा
ह्रदय को छलनी होते देखा
सवाल उठने लगे
मानवता क्या मानवता नहीं रही
या फिर संवेदनाओं को स्वार्थ खा गया
लोगों की बची जीवित सांसे अंतिम पड़ाव से
अब घबराने लगी
बिना चार कांधों के न मिलने से अभी से
जबकि लंबी उम्र के लिए कई सांसे शेष है
ईश्वर से क्या वरदान मांगना चाहिए ?
बिना चार कंधों के हालातों से कलयुग में
अमरता का वरदान मिलना ही चाहिए
ताकि हालातों को बदतर होने से बचाया जा सके।
संजय वर्मा "दृष्टि "
125 बलिदानी भगत सिंह मार्ग
मनावर जिला - धार (म प्र )

0
12 views