logo

गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा का वार्षिक सैल महोत्सव 24 मार्च को गोवर्धन में

मथुरा गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में वार्षिक सैल महोत्सव हण्डा 24 मार्च को भागवत सेवा संस्थान गोवर्धन में होगा।
जिसके तहत आज अन्नपूर्णा रथ भण्डारा की सामग्री लेकर रवाना हुआ ।
समिति के उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च को सुबह 9 वजे श्री गिर्राज महाराज का अभिषेक दूध दही शहद वूरा के साथ होगा 11 वजे छप्पन भोग लगाये जायेंगे जो कि देर शाम तक दर्शनार्थीयों के लिए खुले रहेंगे
व 12 वजे से भण्डारा प्रसादी का कार्यक्रम रहेगा ।
अन्नपूर्णा रथ के रवानगी के समय अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादावाद वाले, मुख्य संयोजक गुड्डू अग्रवाल,सह संयोजक सुरेन्द्र चौधरी, बालकिशन अग्रवाल, शंकर अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, अंकित गुरू, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, राहुल नक्षत्र, नीरज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे

60
5768 views