logo

Beohari की यातायात व्यवस्था चौपट लोगो को आने जाने में परेशानी

शहडोल के ब्यौहारी तहसील के चुंगी नाक के पास ऑटो रिक्शा चालकों के द्वारा तिराहा पर इधर उधर खड़ा कर दिया जाता है जिससे आने जानेवाले दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही दर्घटना घटित होने की संभावना रहती है ।अक्सर इस जगह पर दुर्घटनाए होती रहती है ।पुलिस प्रशासन का ध्यान कई बार इस ओर आकर्षित किया गया पर कोई सुधार नही हुआ ।ऐसा लगता हैं जब तक कोई बड़ी घटना घटित नही हो जाती तब तक प्रशासन नही जागेगा ।

11
18246 views