logo

आईटीआई थाना पुलिस ने दो शातिर चोरो को पकड़कर भेजा जेल पकड़े गए दोनों अभियुक्त ठाकुरद्वारा के रहने वाले

काशीपुर- श्री अमनदीप सिंह पुत्र श्री सरदारा सिंह निवासी मौहल्ला जसपुर खुर्द गढवाल सभा काशीपुर थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर ने थाना आईटीआई में एक तहरीर 19 मार्च 2025 को दी उन्होंने बताया की दिनांक 14-03-2025 की रात्रि को किसी कार्य से अपने फार्म ग्राम मौहम्मदपुर राजौरी थाना अफजलगढ जिला बिजनौर गया हुआ था, रात्रि मे अज्ञात चोर उसके घर के दरवाजे का लोहे का ग्रिल काट कर घर मे घुस गये और घर मे गोदरेज की अलमारी के दरवाजे को तोड कर उसमे रखे हुई ''सोने की एक चैन ,एक सोने का कडा, दो सोने की अंगूठी, व पुरानी चाँदी वजनी करीब 350-400 ग्राम तथा अलमारी में रखे हुये 5000/-रूपये चुरा कर ले गये। तथा घर मे लगे सी0 सी0टी0वी0 कैमरे की डी0वी0आर0 भी चोरी कर ले गये दाखिला तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 67-2025 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
चोरी व नकबजनी की उक्त घटना के शीघ्र खुलासे को लेकर उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिशा निर्देश दिये गये निर्देशों के क्रम में उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु थानाध्यक्ष आई0टी0आई0 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी का अवलोकन कर तथा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुये दिनांक 20.03.2025 को उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1- शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा इकबाल निवासी नई बस्ती मुण्डों के पास थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 36 2- मौहम्मद आशिफ पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी नई बस्ती मुण्डों के पास थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष को द्रोणासागर गेट के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित चोरी गये माल को बरामद किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना में चोरी गया माल भी बरामद हुआ है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर आज दिनांक 21-03-3.2025 को उक्त घटना में चोरी गया DVR भी बरामद कर लिया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है तथा पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके है। अभियुक्तगण के पूर्व आपराधिक इतिहास की बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आज अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1-शादाब उर्फ मुन्ना पुत्र भूरा इकबाल निवासी नई बस्ती मुण्डों के पास थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 36
2- मौहम्मद आशिफ पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी नई बस्ती मुण्डों के पास थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र- 22 वर्ष

बरामदा माल का विवरण –

थाना आई0टी0आई0 से सम्बन्धित-

01 चैन, 02 अगूठी, 01 कढ़ा (पीली धातु का), 13 पायल, 06 बिछुवे, 07 बच्चों के कड़े, 01 कड़ा बड़ा (इस्तेमाली सफेद धातु के व 1300 रुपये नगद

कोतवाली काशीपुर से सम्बन्धित-

02 पायल , 02 हाथफुल, 02 बिछिया, 01 तीर कमान (सपेद धातु के) व 01 चैन व 01 अंगूठी (पीली धातु के)

पुलिस टीम का विवरण –

1 – श्री कुन्दन सिंह रौतेला –थानाध्यक्ष आईटीआई
2 – उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल थाना आई0टी0आई0
3 उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट थाना आई0टी0आई0
4 – कानि0 नीरज शुक्ला थाना आई0टी0आई0
5- कानि0 दीपक प्रसाद थाना आई0टी0आई0
6- कानि0 राजेश भट्ट थाना आई0टी0आई0
7- कानि0 गिरीश विद्यार्थी थाना आई0टी0आई0
6- एसपीओ अमिताब सिजवाली

42
1562 views