logo

राजसमन्द ठाकुर जी को रग पचमी का महोत्सवं मनाया केशर को पानी के कड़ाव मे कलर बनाया,एवं चादी की पिचकारी से पुजारियो ने खिला कर यात्रियो ने खेली होली

राजसमन्द


ठाकुर जी को रग पचमी का महोत्सवं मनाया
केशर को पानी के कड़ाव मे कलर बनाया,एवं चादी की पिचकारी से पुजारियो ने खिला कर यात्रियो ने खेली होली


चारभुजा गढ़बोर में ठाकुरजी संग फाग खेलने उमड़े श्रद्धालु

चारभुजा (गढ़बोर) में रंग पंचमी की धूम, हजारों श्रद्धालु ने लिया आनंद

राजसमंद जिले के प्रसिद्ध चारभुजा (गढ़बोर) में बुधवार को दोपहर 3बजे के करीब भगवान को सोने के कलश जल सुरक्षा के साथ लाया जाता हैं कलश आते ही ठाकुरजी के बाहर पधारने की तैयारी के साथ ही से ही रंगोत्सव की शुरुआत हुई रंग पंचमी को धूमधाम से मनाई गई। हजारों श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ फाग खेलने का आनंद लिया।

भगवान चारभुजानाथ मंदिर में फागोत्सव के लिए बड़े कड़ाह में केसरिया रंग तैयार किया गया। फूलों और केसर से मिश्रित इस जल में ठाकुरजी को फाग खेलाया गया। पुजारियों ने पहले ठाकुरजी संग फाग खेला, उसके बाद श्रद्धालुओं पर रंग डाला।

उधर, मंदिर के बाहर फागोत्सव मेले में भी जबर्दस्त भीड़ रही। मंदिर चौक में भक्तों ने नाचते हुए आनंद लेने के साथ महिला-पुरुषों ने घरेलू जरूरत के साजो-सामान की खरीदारी भी की। खाने-पीने के स्टॉल्स पर भी रेला लगा रहा।

मंदिर में ठाकुरजी के साथ पंचमी का फाग खेलने और मेले का आनंद लेने के लिए मध्य प्रदेश ओर राजस्थान के उदयपुर अजमेर, भीलवाड़ा ,कोटा ,चित्तौड़ राजसमंद, पाली, सिरोही , जालोर,उदयपुर सहित मुंबई में रहने वाले इस क्षेत्र के हजारों लोग चारभुजा पहुंचे।

7
545 views