logo

ग्राम पंचायत चारपारा बलौदा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का स्वागत व शा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री एल पी देवांगन के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत चारपारा बलौदा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि की स्वागत और शासकीय मिडिल स्कूल चारपारा के प्रधान पाठक श्री एल पी देवांगन, व 5 वीं 8 वीं बच्चों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति शारदा सनत देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, श्री शिशुपाल सिंह जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, श्री राजेन्द्र कंवर आदिवासी नेता, श्री चुडा मणी राठौर जनपद सदस्य, श्री कमलेश कुमार जनपद सदस्य, श्रीमती मानी बाई राजकुमार पटेल सरपंच, ‌श्री एस आर खाण्डे विकास खंड शिक्षा अधिकारी, श्री सूरज पटेल उपसरपंच, श्री लक्ष्मी प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक, श्री पी डी महंत संकुल प्रभारी, शिक्षक विश्वकर्मा, श्री मनोज कुमार, श्री के के कश्यप, आर थवाईत, शिक्षिका स्कूली बच्चे गांव के पंच गण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मंच संचालन ‌श्री नरेश कुमार द्वारा किया गया।

3
358 views