logo

*जनपद गाजियाबाद*

*जनपद गाजियाबाद*
*कुटी रोड भोपुरा मुख्य मार्ग की हालत गंभीर विकास के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार जिसका जीता जागता प्रमाण कुटी रोड भोपुरा*

*रिपोर्ट पुरुषोत्तम सिंह*

आपको बताते चलें जनपद गाजियाबाद के भोपुरा कुटी के मुख्य मार्ग की हालत गंभीर सरकारी विद्यालय जाने का मुख्य मार्ग पढ़ने-लिखने वाले बच्चे नालियों के गंदे पानी गंदगी के देर से हो करके गुजरने को मजबूर ऐसे बड़े-बड़े वादे करने वाले शासन प्रशासन के द्वारा समय समय पर जांच करने वाले अधिकारी क्या इस रास्ते को अभी तक नहीं देख पाए या फिर क्षेत्र में अधिकारी और प्रशासन सभी की मिली भगत से हो रहा है शासकीय धन का गमन जिम्मेदार लोगों पर जल्द हो कार्यवाही और इस मार्ग की मरम्मत के लिए संबंधित को किया जाए आदेशित जिससे विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को एक सही मार्ग मिल सके क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बीमारियों से छुटकारा सके सभी के हित को देखते हुए जल्द से जल्द शासन संज्ञान लेकर करें कार्यवाही

0
79 views