logo

अचानक उनका दाहिना हाथ थ्रेशर मशीन में फंस गया।

सूरतगंज बाराबंकी । ब्लाक सूरतगंज के अंतर्गत एडौरा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां के किसान और आशा कार्यकर्ता के पति रामाज्ञा अपने खेत में मसूर की थ्रेशिंग कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनका दाहिना हाथ थ्रेशर मशीन में फंस गया।
आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली, तब तक रामाज्ञा का हाथ गंभीर रूप से घायल हो चुका था। हादसे में उनकी उंगलियां भी कट गईं। परिजन तुरंत उन्हें सूरतगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने इलाज कर उनके घायल हाथ में 23 टांके लगाए।थ्रेशर मशीन से होने वाले इस तरह के हादसे किसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसे में थ्रेशिंग के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

0
0 views