logo

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित यू.एस फाउंडेशन पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर पारा मेडिकल, नर्सिंग, फार्मा, ड्रेसर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट में हजारों युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध करा रहा है |

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं राष्ट्रीय पार्टनर लीलाज फाउंडेशन ऑफ एजुकेशनल एंड हेल्थ द्वारा 2015 से संचालित यू.एस फाउंडेशन पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर जो कई राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित यह संस्थान पारा मेडिकल, नर्सिंग, फार्मा, ड्रेसर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट में हजारों युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध करा चुका है | यू.एस. फाउंडेशन पैरामेडीकल एंड नर्सिंग कॉलेज कौशल विकास निगम के दिशानिर्देश एवं गुणवत्ता पूर्ण सिलेबस के आधार पर मेट्रिक, इण्टर एवं स्नातक पास बेरोजगार युवक-युवतियां जो हेल्थ केयर में रूचि रखते है, उन्हें शहर के प्रसिद्ध डाक्टरों द्वारा प्रशिक्षित कर उनको रोजगार से जोड़ने के लिए यह संस्थान कृत संकल्पित है| इस संस्थान के निदेशक डॉ उमाशंकर यादव बताते है कि इनके यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए थ्योरी क्लॉस के साथ साथ प्रैक्टिकल क्लासेज की समुचित व्यवस्था है। यहां के बच्चों को प्रशिक्षित कर इस प्रकार योग्य बनाया जाता है कि उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने के तुंरत बाद जॉब प्राप्त हो सके। यहां से प्रशिक्षण के तुंरत बाद यहां के नजदीकी सरकारी अस्पतालों में इंटर्नशिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जिनसे छात्रों का प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त होते है। इन सरकारी अस्पतालों से छात्रों को अनुभव प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाता है जिससे उन्हें लोकल स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर निजी एवं गैर संस्थानों में जॉब प्राप्त करने में आसानी होती है। ISO एवं MSME भारत सरकार से प्रमाणित यह संस्थान अपने मानक पर खड़ा उतरते हुए बेमिसाल 10 वर्ष पूरा कर चुका है और हजारों बच्चों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध करा चुका है। संस्थान के निदेशक डॉ उमाशंकर यादव बताते है कि इनके संस्थान में गांव देहात से आए बच्चे जो बोलने में संकोच करते है, सही से अपने आप को प्रेजेंट नहीं कर पाते है वैसे बच्चों के लिए इंग्लिश क्लासेज, मेडिकल कैंप, मॉक इंटरव्यू आदि का भी आयोजन करते है। बच्चों को इस संस्थान से प्राप्त प्रमाण पत्र सभी सरकारी, अर्धसरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी मान्य है।

रिपोर्ट: विजयेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर


89
5937 views
1 comment  
  • Harpal Singh

    Is college ka videsh mantralay se approval check Karen ki Indian government Ne inko yahan per approval Diya jaaye nahin diya