logo

एएनओ ट्रेनिंग पूर्ण कर बाड़मेर पहुंचने पर व्याख्याता सोढ़ा का स्वागत

बाड़मेर शहर की गांधीचौक स्कूल में पदस्थापित व्याख्यता के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) की ट्रेनिंग पूर्ण कर बाड़मेर पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गांधीचौक में एनसीसी विंग संभाल रहे व्याख्याता खुमाणसिंह सोढ़ा एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) कैम्पटी (नागपुर) में 45 दिवस की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) ट्रेनिंग पूर्ण कर बाड़मेर पहुंचे। यहां स्कूल स्टाफ व अन्य परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया। बाड़मेर के गांधीचौक में स्कूली स्तर की एनसीसी विंग है। जहां जूनियर डिवीजन की विंग संचालित होती है। यहां 100 एनसीसी के स्टूडेंट है, जिन्हें एएनओ प्रशिक्षित करेंगे।

1
1350 views