logo

Anuppur News: कोयले से भरी मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरा, घंटों बाधित रहा रेल यातायात

बिजुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर गुरुवार, 20 फरवरी की सुबह लगभग 9 बजे कोयले से भरी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डोमन हिल चिरमिरी से बिरसिंहपुर पाली पावर प्लांट जा रही इस मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा अचानक ट्रैक से उतर गया, जिससे बड़ी मात्रा में कोयला रेलवे ट्रैक पर फैल गया। इस घटना के कारण तीन यात्री गाड़ियां प्रभावित हुईं। अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 20 मिनट तक विलंबित किया गया और दूसरे प्लेटफार्म पर लाया गया, जबकि चिरमिरी-चंदिया और अंबिकापुर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन एक घंटे से अधिक देर से चलीं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे की मशक्कत के बाद बेपटरी हुए गार्ड डिब्बे को फिर से पटरी पर लाया गया। रेलवे ट्रैक पर फैले कई टन कोयले को भी हटाया गया, जिससे प्रभावित मार्ग पर रेल यातायात सुचारु हो सका।
लापरवाही बनी दुर्घटना का कारण

प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई मानी जा रही है। कोयला लोडिंग यार्ड से मालगाड़ियों के रखरखाव और डिस्पैच की जिम्मेदारी ठेका मजदूरों की होती है, जिनमें से अधिकांश अप्रशिक्षित होते हैं। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के डिब्बों के नीचे लगे एयर प्रेशर से संचालित गेट और ढक्कन ठीक से बंद नहीं किए गए थे, जिससे हल्के धक्के से दरवाजे खुल गए और कोयला ट्रैक पर गिर गया। कोयले की अधिक मात्रा ट्रैक पर गिरने के कारण गार्ड का डिब्बा अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गया।
रेलवे प्रशासन की जांच जारी
रेलवे प्रबंधन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गार्ड का डिब्बा कैसे अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया। साथ ही ठेका मजदूरों की लापरवाही और उनकी प्रशिक्षण की कमी पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

5
342 views