शहीद दिवस पर मुजफ्फरनगर में लगेगा रक्तदान शिविर
”शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।
मुजफ्फरनगर - सुप्रसिद्ध समाजसेवी व रक्तदान करता दीपक जी ने जानकारी दी शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में* *रक्तदान शिविर व
*निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर* लगाया जा रहा जिसमे ।
*शरीर की 5 में से कोई भी एक जांच बिल्कुल निःशुल्क*23 मार्च 2025 दिन रविवार
*सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
*प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, निकट अलमासपुर चौक , कूकड़ा मंडी रोड पर मुजफ्फरनगर* में देश के वीर सपूतों को अपने ख़ूनदान से श्रद्धांजलि अर्पित करने को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है