बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे किसान से 20 हजार की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार
सीतापुर जिले में एक किसान से लूट की वारदात सामने आई है। किसान बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहा था, तभी दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोककर 20 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
यह घटना मुरता-भूसू मार्ग पर मंगरैलगढ़ मांड नदी पुल के पास हुई। किसान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सीतापुर से नकदी निकालकर अपने घर जा रहा था। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
सीतापुर थाना पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता बढ़ा रही है।