logo

प्यारी बेटी शगुन योजना में बेटीयो को शादी में शगुन दिया

खलघाट/अति हर्ष का विषय है कि इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड एंटी करप्शन (सनातन युवा सेना) श्रीगंगानगर (राजस्थान) संस्था में कमेटी मेंबर द्वारा जो आवेदन किए गए थे, और संस्था द्वारा जिन शादियों कि राशि अप्रूव कर दी गई थी। उसके अंतर्गत चार प्यारी बेटियों को आज जिला इंचार्ज विकास अहीर द्वारा फील्ड ऑफिसरो के सहयोग से सहायता सामग्री प्यारी बेटी शगुन योजना के माध्यम से दी गई।संस्था द्वारा अत्यंत ही प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है।संस्था इसी प्रकार सहयोग एवं मार्गदर्शन बनाए रखें, जमीनी स्तर पर टीम निरंतर संस्था को ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करती रहेगी, प्यारी बेटी शगुन योजना की सहायता सामग्री दिलवाते समय रतलाम जिला इंचार्ज विकास अहीर फील्ड ऑफिसर खुशबू अहीर, अंगूरबाला अहीर, मैंना अहीर, सुमित्रा पाराशर बालिका व परिजन उपस्थित रहे, पुनः संस्था एवं संस्था संचालक महोदय श्री गुरदयाल सोनी गुलशन का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया जाता है, संस्था एवं संस्था संचालक महोदय का सहयोग एवं मार्गदर्शन इसी प्रकार बना रहे। 🙏🙏👏👏🤝🤝👌👌

67
1881 views