
विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर रावला मंडी में आज हित चिंतक बैठक सम्पन्न हुई
विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर रावला मंडी में आज हित चिंतक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता विद्या भारती जोधपुर प्रांत के प्रांत सचिव श्रीमान महेंद्र जी दवे थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गणेशमल जी ललवाणी ने की l बैठक का संचालन प्रबंध समिति के सह व्यवस्थापक श्री भंवरलाल जी पारीक ने किया l बैठक में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के जिला सचिव श्री मदनलाल जी बिश्नोई भी उपस्थित थे l बैठक का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया l बैठक में विद्यालय के हित के लिए महेश जी गौड़,अशोक जी मंगा, विनोद जी दुहरिया, बलवंत सिंह जी, प्रकाश जी छींपा, घनश्याम जी मारू, जगदीश जी पारीक आदि ने अपने सुझाव दिए l मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम विद्या भारती का परिचय करवाया और कहा कि यह समाज का विद्यालय है और समाज में सम्यक परिवर्तन के लिए इन विद्यालयों का निर्माण किया गया है l राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में सभी को अवगत करवाया कि क्या क्या परिवर्तन होने वाले है l बच्चो की शैक्षणिक गुणवता में सुधार हो और प्रत्येक दृष्टि में हमारे बच्चे आगे बढ़ने चाहिए l बैठक में शिव कुमार जी राठी, महेंद्र जी बारोका, सतपाल जी भादू, मदनलाल जी वर्मा, संजय जी सोनी, रामसिंह जी छींपा, कालूराम जी मित्तल, विद्याधर जी जांगिड़ ( वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर ) उपस्थित रहे l विद्यालय के संरक्षक जगदीश जी पारीक आए हुए अभिभावकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया l विद्यालय के प्रधानाचार्य देवीलाल खरेरा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और शान्ति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न की गई l