
सुंदरकांड गायन सुन मुग्ध हुए लालकुर्ती के श्रद्धालु
_________________________
मेरठ - श्री रामा संकीर्तन मंदिर ट्रस्ट लालकुर्ती मेरठ कैंट के तत्वधान में इकतालीस दिवसीय श्री राम नवमी पर्व की संदर्भ में आज की ज्योत शिव साईं धाम मंदिर की छत्रछाया में भगवती देवी , कोहली चौक पर श्रीरामचरितमानस का प्रचार प्रसार व जन जागरण हुआ जिसमे भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यजमान के रूप में श्रीमती भगवती देवी, सुदेश कोहली, कविता जिंदल को यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और श्रीरामचरितमानस प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
सुंदरकांड का सुंदर पाठ ज्योति शर्मा ,मिनी सचदेवा , नवीना छाबड़ा ,दया रानी द्वारा किया गया तथा उसके तुरंत बाद भजन लहरी की माध्यम से शकुंतला ठाकुर मिनी सचदेवा आशा असीवाल ने साईं बाबा और भोलेभंडारी के कई भजन प्रस्तुत किए जिसे जनमानस प्रसन्न होकर ना केवल तालियां बजाता रहा अपितु नृत्य के माध्यम से प्रणाम किया ।
ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश छाबड़ा ने सभी उपस्थित सहयोगियों का आभार प्रकट किया तथा यह बताया कि इकतालीस दिन का यह कार्यक्रम प्रतिदिन स्थान बदलकर कर पाना केवल प्रभु की कृपा ही है और जो सहयोग मिल रहा है वह सराहनीय है। आज के इस भौतिकवादी दौर में भक्ति के रस का चढ़ना अपने आप में एक महानता का काम कर रहे है उन्होंने सभी को बधाई दी। प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा, पंडित राजेश शर्मा उपस्थित रहे