logo

बृजमनगंज:नगर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान का शिविर लगाकर आयोजन




महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज के आजाद नगर वार्ड में जनता की सुविधा के लिए मां समय मंदिर पर शिविर लगा कर जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन राकेश जायसवाल व ईओ सुरभि मिश्रा मौजूद रहे।विशिष्ट अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता रहे।कार्यक्रम का संचालन सभासद जेपी गौड ने किया।
स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कूड़े को घर से निकालने के लिए बाल्टी का लोगों को दी गई साथ कृषि अधिकारी सच्चिदानंद जी ने किसान संबंधी समस्या जैसे पीएम किसान योजना तथा रवि की फसल जायद की फसल तथा मोटे अनाज के बारे में विस्तार से चर्चा किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील गुप्ता के फार्मासिस्ट मुरलीधर पांडे फार्मासिस्ट राजेश त्रिपाठी जी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया तथा गर्मी में आने वाले रोगों से बचने के लिए बताया । गृह कर के निस्तारण के लिए नगर पंचायत से नियुक्त कर्मचारी जितेंद्र जी ने प्रार्थना पत्र लेकर निस्तारण करने हेतु कार्रवाई। तथा नगर पंचायत के राकेश पासवान ने पेंशन संबंधी समस्याओं को हल के लिए प्रार्थना पत्र लिया। स्वस्थ भारत अभियान के सर्वे के लिए गौरव ने मोबाइल से फीडबैक लेकर ऑनलाइन सर्वे कराया ।उक्त कार्यक्रम में वार्ड के सभासद जेपी गौड ने अधिशासी अधिकारी को मूमेंट दे कर अभिवादन किया।इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष को सभासद ने अंगवस्त्र और मोमेंटो दे अभिवादन किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक को एक मोमेंटम से स्वागत किया गया। अधिशासी अधिकारी ने सफाई सेवक को अंग वस्त्रदेकर सम्मानित किया।इस दौरान काफी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।

157
5976 views