लुधियाना : लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की 8वीं मंजिल से नीचे कूदी युवती, हुई मौत, घटना के बाद से कोर्ट परिसर में मची अफरा तफरी
लुधियाना : लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की 8वीं मंजिल से नीचे कूदी युवती, हुई मौत, घटना के बाद से कोर्ट परिसर में मची अफरा तफरी
लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा)
लुधियाना : वीरवार की दोपहर करीब 12 बजे कोर्ट कॉम्प्लेक्स की 8वीं मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा ली। जिससे कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल बन गया।बताया जा रहा की युवती मोबाइल पर किसे के साथ ऊंची ऊंची आवाज में किसी के साथ झगड़ रही थी और उसके बाद उसने छलांग लगा दी।नीचे खड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
युवती को घायल अवस्था में लोगों और पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल युवती के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है।अभी तक यह पता नहीं लगा कि युवती किस केस में कोर्ट आए है।
पुलिस कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे ओर मोबाइल नंबर सुराग जुटने में लगी हुई है।