
विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के लिए महत्वपूर्ण : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ*
*-बोले, आज का युवा देश के बारे में सोच रहा और चुनौतियों को लेकर खुद को कर रहा तैयार*
*-एनजीएफ डिग्री कॉलेज में विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*पलवल/विक्रम वशिष्ठ, 20 मार्च।* जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा देश के बारे में सोच रहा है और आने वाली चुनौतियों को लेकर खुद को तैयार कर रहा है। ऐसे में विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ जागरूक करने का भी कार्य करेगा। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ वीरवार को एनजीएफ डिग्री कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के तहत एक राष्ट्र एक चुनाव के डिबेट में विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि देश भर में एक ही चुनाव हो तो इससे राजस्व की काफी बचत होगी। इसके अलावा बार-बार आदर्श आचार संहिता लगने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। यदि एक राष्ट्र एक चुनाव होगा तो विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे। जिला उपायुक्त ने इस दौरान संविधान की प्रस्तावना के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए इसमें निहित एक-एक शब्दों का अर्थ सहित व्याख्यान किया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से आह्वान किया कि वे अपने यहां आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में युवाओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ जरूर दिलवाएं। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने एनजीएफ कम्युनिटी रेडियो 90.4 परिसर का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा सामुदायिक रेडियो का संचालन कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने रेडियो स्टेशन पर नियुक्त स्टॉफ व संचालन कर रहे विद्यार्थियों की भरपूर प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बद्येल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, कॉलेज प्रशासन सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
फोटो परिचय--01,
000