logo

सैलानी बाबा के उर्स उत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़! बुलडाणा पुलिस का तगडा बंदोबस्त!! श्रद्धा लोगो शांतीपूर्ण दर्शन करने की सूचना..

मन्सूर शहा धोत्रा ​​भनगोजी (बुलडाणा. चिखली):---पिंपलगांव सराय सैलानी बाबा का
संदल उत्सव के अवसर पर पिंपलगांव सराय और सैलानी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 19 मार्च को रात आठ बजे पिंपलगांव सराय की बाजार गली में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. चूंकि संदल देर रात को निकलेगा, इसलिए भक्तों ने संदल की एक झलक पाने के लिए बाजार की गली में पहले से ही सीटें आरक्षित कर ली हैं...
चंदन समारोह के अवसर पर इत्र, चंदन का पेस्ट और फूलों की चादरें
इसे आकर्षक ढंग से सजाया गया और ऊंट की पीठ पर रखा गया। यह सामग्री पिंपलगांव सराय के संदल घर से करीब दो किलोमीटर दूर सैलानी बाबा के दरजा तक ले जाया जाता है। वहां सैलानी बाबा की घाटी पर चादरपोशी की गयी.
संदल समारोह को देखने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे। देर रात शेख रफीक मुजावर, शफीक मुजावर, चांद मुजावर और जहाब मुजावर की मौजूदगी में संदल यात्रा शुरू हुई। पूरा इलाका ढोल-नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा। भक्तिमय हो गया. लेकिन राज्य के भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी.

18
16020 views