गोल्डन लाइनेस क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का किया गया आयोजन
गाजियाबाद। राज नगर आरडीसी स्थित नाथू स्वीट्स में गोल्डन लाइनेस क्लब ने किया सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर स्मिता गोयल पूर्व कंसलटेंट सरकारी हॉस्पिटल विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं काउंसलर संजय शर्मा एवं महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि डॉक्टर स्मिता गोयल द्वारा उपस्थित सभी महिला सदस्यों को कैंसर फैलने एवं उसकी रोकथाम की जानकारी दी, कैंसर कैसे फैलता है उसकी रोकथाम कैसे की जा सकती है शरीर के किस पार्ट्स में किस तरीके के लक्षण दिखाई पड़ते हैं, की विस्तृत जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया। नागरिकों के लिए संशोधित एवं नए कानून के बारे में जागरूक किया एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए टिप्स दिए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं काउंसलर संजय शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों को मीडिया की जानकारी दी और मीडिया का समाज के प्रति क्या कार्य है और आम आदमी की किस तरह मदद करता है विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। क्लब द्वारा सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम का संचालन लाइनेस श्रीमती गीता गुप्ता ने किया। अंत में कार्यक्रम की होस्ट मधु शर्मा जी को अध्यक्ष लायनेस गीता गुप्ता ने धन्यवाद दिया।उक्त कार्यक्रम में गोल्डन लाइनेस क्लब हिंडन रिवर गाजियाबाद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित हुए।