logo

शिशु वाटिका की 12 व्यवस्थाएं व 14 क्रियाकलापों की दी जानकारी *ईसीसीई पर आधारित शिशु वाटिका जिला अभ्यास वर्ग संपन्न




बारां- शहर के मांगरोल बायपास रोड स्थित विद्या भारती विद्यालय स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित एक दिवसीय जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग गुरुवार को विद्यालय सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें जिला संकुल व विद्यालय स्तर के शिशु वाटिका प्रभारी ने भाग लेकर गत कार्य की समीक्षा की एवं आगामी कार्य की योजना पर विचारों वर्ष किया। जिला शिशु वाटिका प्रमुख रेखा गौतम व सह प्रमुख रानी राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यास वर्ग का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वर्ग की प्रस्तावना जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिशु की शिक्षा व संस्कार आदर्श परिवार वह भाभी राष्ट्र का आधार है। इस अवसर पर पूनम चंद राठौड़ प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख ने 12 व्यवस्थाएं चिड़ियाघर चित्र पुस्तकालय विज्ञान शाला वास्तु संग्रहालय आदर्श घर बगीचा कार्यशाला कलशाला रंगमंच कीड़ांगन तरण ताल प्रदर्शनी तथा 14 क्रियाकलाप वार्ता गीत संगीत खेल कहानी अभिनय उद्योग बागवानी श्लोक दैनिक जीवन में व्यवहार योग प्रयोग निरीक्षण एवं साज सज्जा आदि का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विद्या भारती की शिशु वाटिका पद्धति भारतीय संस्कृति के आधार पर विकसित शिक्षा प्रणाली है जिसमें बालक का समग्र विकास नियत है शिशु वाटिका में व्यवस्था व क्रियाकलापों के माध्यम से शिशु का शारीरिक मानसिक भावनात्मक सामाजिक व आध्यात्मिकता की अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बाल केंद्रीय शिक्षा को सर्वोपरि रखा है। आभार एवं शांति मंत्र के साथ वर्ग का समापन हुआ।

45
5741 views