रंगपंचमी
रंगपंचमीरंगपंचमीजीवन की खुशहाली ,राधा-कृष्ण पूजा विधानश्रीकृष्ण गुलाल अर्पित कर देशुभकामनाओं का गुलाल लगाओउत्साह उमंग स्नेह का रंग लगाओहर रंग का रंगोत्सवलाल – गुलाबी गुलाल लगाओधुमधाम रंगपंचमी का गैरहंसते – खिलखिलाते हुरियारों का जुलूसरंगों से सरोबार होकरटोलियों में घुम-घुमकरहोली के गीतों पर झुमकरबच्चें – युवा , महिला-पुरुषमस्ती में मस्त होकरढोल – ढमाकों की थाप परपानी की बौछार बीच नाच-गाकरखूब उडा रंग गुलालरंगपंचमी पर्व की बहुत उम्दा बहार– राजू गजभिये (सीताराम)