logo

रंगपंचमी

रंगपंचमी

रंगपंचमी

जीवन की खुशहाली ,
राधा-कृष्ण पूजा विधान
श्रीकृष्ण गुलाल अर्पित कर दे
शुभकामनाओं का गुलाल लगाओ

उत्साह उमंग स्नेह का रंग लगाओ
हर रंग का रंगोत्सव
लाल – गुलाबी गुलाल लगाओ

धुमधाम रंगपंचमी का गैर
हंसते – खिलखिलाते हुरियारों का जुलूस

रंगों से सरोबार होकर
टोलियों में घुम-घुमकर

होली के गीतों पर झुमकर
बच्चें – युवा , महिला-पुरुष
मस्ती में मस्त होकर

ढोल – ढमाकों की थाप पर
पानी की बौछार बीच नाच-गाकर
खूब उडा रंग गुलाल
रंगपंचमी पर्व की बहुत उम्दा बहार

– राजू गजभिये (सीताराम)

4
559 views