थाणा पेट्रोल पंप के पास बिजली के पोल से टकराई बाइक, मौके पर पहुंची पहाड़ा पुलिस , बाइक सवार को चोट लगने पर पहुंचाया हॉस्पिटल
खेरवाडा /नयागांव पंचायत समिति के पुलिस थाना क्षेत्र पहाड़ा के थाणा पेट्रोल पंप के पास बिजली के पोल से बाईक टकराई, बाइक की तेज रफ्तार से बिजली का पोल टूट कर गीर गया, मौके पर सूचना पर तुरंत ही पहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को चोट लगने पर हॉस्पिटल के लिए रवाना किया, बाइक सवार यूवक बलीचा निवासी महिपाल पिता रमेश खराड़ी बताया जा रहा है,