logo

Fake Stam Papers: गोरखपुर में नकली स्टाम्प पेपर गैंग का भंडाफोड़; कुशीनगर, देवरिया, बिहार तक फेला जाल

गोरखपुर
पुलिस ने नकली स्टाम्प पेपर छापकर बेचने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गैंग लीडर नवाब आरजू उर्फ लालू सहित 11 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गयावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोबर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैण्ट पुलिस ने गैंग लीडर नवाब आरजू उर्फ लालू और उसके 10 अन्य साथियों के खिलाफ गैंग चार्ट तैयार कर मामला पंजीकृत किया।

गिरोह लंबे समय से नकली स्टाम्प पेपर छापकर बाजार में बेचने का गैरकानूनी धंधा कर रहा था, जिससे सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था।

गिरोह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। थाना कैण्ट में पहले ही दो मुकदमे मुअसं 14/2024 (धारा 255, 258, 259, 260, 419, 420, 467, 468, 471, 474, 120बी भादवि) मुअसं 500/2024 (धारा 178(3), 179, 180 भान्यासं इसके अलावा, गैंग लीडर नवाब आरजू पर बिहार के गोपालगंज जिले में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गैंग में कुल 11 सदस्य शामिल थे, जिनमें मुख्य रूप से नवाब आरजू उर्फ लालू (गैंग लीडर, सिवान, बिहार), साहेबजादे (सिवान, बिहार), ऐश मोहम्मद (कुशीनगर), रविंद्र कुमार दीक्षित (कुशीनगर), रामलखन जायसवाल (गोरखपुर), नंदू उर्फ नंदलाल प्रसाद (कुशीनगर),
संतोष गुप्ता (देवरिया) रविदत्त मिश्रा (गोरखपुर), गोपाल तिवारी (कुशीनगर), राजू कुमार यादव (सिवान, बिहार), रिंकू देवी उर्फ नीलू (सिवान, बिहार) शामिल हैं।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गैंग नकली स्टाम्प पेपर तैयार कर बाजार में बेचता था। गिरोह का नेटवर्क बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक फैला हुआ था। इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी को रोका जा सके। गोरखपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस गिरोह से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

0
12 views