जगदीश(मझिला)पुत्र रामऔतार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम बैबहा पोस्ट ऐरा थाना खमरिया जिला लखीमपुर खीरी के निवासी है,
जरूरी सूचना.......
जगदीश(मझिला)पुत्र रामऔतार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम बैबहा पोस्ट ऐरा थाना खमरिया जिला लखीमपुर खीरी के निवासी है, जो कल दिनांक 18/03/2025 समय लगभग 11 बजे रात्रि गांव में हो रही भागवत कथा सुनने गए थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे हैं,इनका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं है,जिस किसी भाई को यह कहीं पर दिखाई दें या मिले तो कृपया इस नंबर पर सूचना देने का कष्ट करें ।
मो.7379181829
रामकिशोर राज