logo

हुसड़िया चौराहे नगर निगम ऑफिस के पास पार्क में खुलेआम गांजा बिक्री, प्रशासन बना मूकदर्शक

बिग न्यूज*

*राजधानी लखनऊ*

*हुसड़िया चौराहे नगर निगम ऑफिस के पास पार्क में खुलेआम गांजा बिक्री, प्रशासन बना मूकदर्शक*

हुसड़िया चौराहे नगर निगम ऑफिस के पास स्थित पार्क में *गांजे* खुलेआम हो रही बिक्री, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह अवैध कारोबार दो पुरुषो मनोज व नूर आलम द्वारा किया जा रहा है संचालित, जो छोटे बच्चों व‌ बुजुर्ग से भी गांजा बिकवाने का काम रही हैं

हुसड़िया चौराहे नगर निगम ऑफिस क्षेत्र का यह इलाका गांजा व्यापार का पूरी तरह हॉटस्पॉट बन चुका है,

सूत्रों की माने तो लखनऊ के *विभिन्न* हिस्सों से लोग यहां *नशे* का सामान खरीदने आते हैं।

*खास बात यह है कि इस धंधे में नेताओ की बड़ी भूमिका है, जिससे बेखौफ होकर गांजा बेच रही हैं*,

स्थानीय लोगों ने इस अवैध व्यापार को लेकर कई बार किया शिकायतें ,
*जिसके बाद गोमती नगर चौकी व चिनहट कोतवाली ने श्रेत्र सीसीटीवी कैमरे भी लगाए और दो पुलिसकर्मी को बैठाया जिसके बावजूद इलाके में इस तरह से खुलेआम नशे का सामान बेचे जाने से युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है*,

*मनोज व नूर आलम द्वारा क ई क्षेत्र में गांजे का व्यापार फल फूल रहा *चिनहट कोतवाली क्षेत्र लौलाई के पास स्थित कांशीराम कालोनी 57/4 जहां मनोज व हुसड़िया चौराहे नगर निगम ऑफिस नूर आलम काम देखते हैं
इस तरह से गांजे की खुलेआम बिक्री प्रशासन की नाकामी को उजागर कर रही है।

*चिनहट कोतवाली कांशीराम कालोनी व गोमती नगर थाना क्षेत्र के हुसड़िया चौराहे का पूरा मामला।*

4
158 views