logo

अंग्रेजी के उपचारात्मक और सामान्य शिक्षण में यू.पी.एस. शिक्षकों का डायट पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के साथ समस्त ब्लॉक का सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण.....

जनपद प्रयागराज के समस्त वि.खं.के उच्च प्राथमिक विद्यालय /कंपोजिट विद्यालय में* *कार्यरत-1001 शिक्षक/शिक्षिकाओं* का अंग्रेजी विषय के लिए उपचारात्मक शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समस्त बैचो का आज समापन किया गया

आदरणीय प्राचार्य महोदय राजेन्द्र प्रताप जी का एवं वरिष्ठ प्रवक्ता (डायट)आदरणीय अमित सिंह वरिष्ठ डायट प्रवक्ता ( अंग्रेजी)सर ,के द्वारा। समय-समय अपने अनुभव और ज्ञान से सभी का मार्गदर्शन किया गया, आदरणियों द्वारा मार्गदर्शन और सहयोग ने इस प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने में मदद की।
आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन आदरणीय प्राचार्य महोदय जी एवं मुख्य अतिथि डा.ए. के. वर्मा अस्थि रोग विशेषज्ञ (मेडिकल कॉलेज) जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता श्री प्रसून कुमार सिंह , श्री वीरभद्र,
श्रीमती अम्बालिका , श्री राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
*ई एल टी आई से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भदाता श्रीमती अनुरागिनी सिंह,श्रीमती दीपशिखा उपाध्याय ,श्रीमती रुचि श्रीवास्तव,श्री अमित शुक्ल, श्री रमेश कुमार गुप्ता और अजमल अमीन अंसारी* एवं श्रीमती राशि जैन द्वारा प्रशिक्षण में एक टीम के रूप में कार्य किया। इस प्रशिक्षण से अध्यापक और संदर्भ दाता को साथ में सीखने साथ बढ़ने में सफलता प्राप्त हुई।

प्रशिक्षण ने सभी शिक्षकों को छात्रों के बीच में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया है। जिससे वह अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। इस प्रशिक्षण के अनुभव को अपने विद्यालय में लागू करें और अपने व बच्चों के सपनों भविष्य को उज्ज्वल बनाएँ ।
इस प्रशिक्षण में सहयोग करने वाले डायट से उत्कर्ष जी का भी सहयोग प्राप्त होता रहा। लगभग एक महीने तक यह प्रशिक्षण बैचवार चला जिसमें ब्लॉक मेजा, मांड़ा , उरुवा ,होलागढ़ कोरांव ,शंकरगढ़ , जसरा, फूलपुर, कौड़िहार, प्रतापपुर, बहादुरपुर, बहरिया, हंडिया, नगर क्षेत्र, सोरांव आदि से बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग एक हजार से अधिक शिक्षक प्रशिक्षित हुए।

54
177 views