गौसेवा में 700 किलो सब्जी का वितरण
गौ माताजी को खिलाया 700 किलो गोभी व लौकी
गौसेवा में 700 किलो सब्जी का वितरण
गौ माताजी को खिलाया 700 किलो गोभी व लौकी
जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ (जयपुर )
जयपुर, 19 मार्च 2025 — निर्मल मन फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश ओझा के नेतृत्व में दुर्गापुरा गौशाला में आज शाम 4 बजे गौमाता को 700 किलो गोभी व लौकी खिलाई गई।
इस अवसर पर कैलाश ओझा ने बताया कि गौसेवा के ऐसे कार्यक्रम विगत कई दिनों से निरंतर चल रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष राहुल सैनी, सचिव कविता झा, रोशन झा, रेख चौबदार, अभिषेक, योगेश, यश्वनी और आकाश सहित कई कार्यकर्ताओं ने गौसेवा में भाग लिया।