logo

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें विधानसभा में उठाया सवाल विभागिय मंत्री से मांगा जवाब

कोल्हान (कोल्हान ब्यूरो) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें बजट सत्र को लेकर चल रहे विधानसभा में तारांकित के माध्यम से पथ निर्माण विभाग के मंत्री से सवाल पुछते हुए जबाब मांगा गया की किया पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतर्गत पड़ने वाले मनोहरपुर प्रखण्ड के थानापाली से ओड़िसा राज्य की सीमा को जोड़ने वाली कोयल नदी पर स्थित पुलिया का एक पाया (पोल/खभा) दब जाने से प्रशासन द्वारा ग्रामीणों का आवागमन रोक दिया गया है तथा ग्रामीणों को 15 कि०मी० दूरी तय कर जाना पड़ता है.

विधायक सोनाराम सिंकु नें मंत्री से किया सवाल मांगा जवाब

क्या मंत्री, पथ निर्माण विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि:-

1. क्या यह बात सही है पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखण्ड मनोहरपुर के थानापाली से ओड़िसा राज्य की सीमा को जोड़ने वाली कोयल नदी पर स्थित पुलिया का एक पाया (पोल/खभा) दब जाने से प्रशासन द्वारा ग्रामीणों का आवागमन रोक दिया गया है तथा ग्रामीणों को 15 कि०मी० दूरी तय कर जाना पड़ता है;

2. क्या यह बात सही है कि जगन्नाथपुर विधान-सभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर प्रखण्ड के ग्राम-धानापाली, कोलपोटका, सत्पोटका, अभयपुर, रेगालबेड़ा, बरंगा, उरकिया आदि ग्रामों के ग्रामीणों का मुख्य पेशा कृषि है तथा कृषक सब्जी बेचने निकट राज्य ओडिसा सीमा के राउरकेला, बॉन्डामुडा प्रतिदिन जाते हैं;

3. यदि उक्त प्रश्न खण्डों के उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार खण्ड (1) में वर्णित पुलिया का जीर्णोद्धार/निर्माण कार्य चालू वितीय वर्ष में कराने का विचार रखती है, हाँ, तो कब तक नहीं तो क्यों?

पथ निर्माण विभाग के मंत्री नें किया दिया जबाब

उन्धन-बरगा-गोपीपुर-धानापाली (लम्बाई-10.880 कि०मी०) पथ निर्माण विभाग के अधीन है। प्रश्नगत क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, विशेष प्रमंडल द्वारा कराया गया है। नये पुल निर्माण हेतु DPR तैयार कराया गया है। प्रशासनिक स्वीकृति निमित्त कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

4
251 views