logo

मीनेश क्रिकेट लीग में टीचर्स,आरपीएफ, कंस्ट्रक्शन,वर्कशॉप ने जीत दर्ज की

झांसी।रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के तीसरे दिन हुए लीग मैचों में आरपीएफ,कंस्ट्रक्शन,वर्कशॉप रॉयल और टीचर्स वॉरियर्स की टीमों ने जीत दर्ज कर पूर्ण अंक अर्जित किए।आरपीएफ की ओर से संदीप चौधरी एवं कंस्ट्रक्शन टीम की ओर से अशोक ने अर्धशतक जड़ा।
आज पहला मैच आरपीएफ और कंस्ट्रक्शन टीम के बीच खेला गया। जिसमें आरपीएफ की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 140 रन बनाए। संदीप चौधरी ने 58 रनों की पारी खेली। हेमंत ने 2 विकेट लिए। जवाब में कंस्ट्रक्शन की पूरी टीम 45 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुरेश कैमल ने 22 रनों का योगदान दिया।अजय राजपूत एवम् संदीप चौधरी ने 3-3 विकेट लिए। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच संदीप चौधरी रहे।
दूसरा मैच कंट्रोल इलेवन और ब्रिज इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें कंट्रोल की टीम ने पहले खेलते हुए 155 रन बनाए। जिसमें अशोक ने 65 रनों की पारी खेली। सोहिल खान ने 3 विकेट लिए। जवाब में ब्रिज इलेवन 49 रनों पे ऑल आउट हो गई। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अशोक रहे।
तीसरा मैच वर्कशॉप रॉयल और टीआरएस ’सी’ के बीच खेला गया। जिसमें वर्कशॉप रॉयल ने निर्धारित 15 ओवर में 174 रन बनाए। अरशद खान ने 36 रनों का योगदान दिया।जवाब में टीआरएस सिर्फ 151 रनों तक ही पहुंच सकी। वर्कशॉप रॉयल ने ये मुकाबला 23 रनों से जीता। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच गोकुल जनौटी रहे।

चौथा मैच इरीगेशन विभाग और टीचर झांसी वॉरियर के बीच खेला गया जिसमें इरिगेशन की टीम ने पहले खेलते हुए 132 रन बनाए। जिसमें रमाकांत पॉल ने 37 रनों की पारी खेली। केतन कुशवाहा ने 4 विकेट लिए।
जवाब में टीचर झांसी वॉरियर ने लक्ष्य 14.1 ओवर में हासिल कर लिया महेंद्र यादव ने 29 रनों की पारी खेली। मैच के प्लेयर ऑफ द केतन कुशवाहा रहे।

0
0 views