logo

अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पत्रकार के साथ वीडियो बनाने के शक के आधार पर पत्रकार के साथ मारपीट की गई।

गुजरात अहमदाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला।

अहमदाबाद के नरोड़ा विस्तार में ट्रैफिक पुलिस के जवान और TRB के जवानों के द्वारा एक पत्रकार पर वीडियो बनाने  के शक के  आधार पर नरोड़ा जीआईडीसी  गेट नंबर 2 के ट्रैफिक बीट के अंदर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई।

हर्ष सांघवी और डीजीपी सिर्फ गुजरात की जनता की सुरक्षा की बात करने वाले गृह विभाग और पुलिस विभाग को बार-बार बदनाम करने के बाद ये पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस और टीआरबी कभी आम आदमी से पैसे वसूलते हैं, कभी पत्रकारों से, कभी महिला ड्राइवरों से पैसे (रंगदारी के पैसे) नहीं देने पर असभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हैं और कभी-कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कानून हाथ में लेकर लोगों से मारपीट।

जानकारी के अनुसार 16/03/2025 की शाम करीब 6: 15 के आसपास सन स्टार न्यूज़ रिपोर्टर नरोड़ा जीआईडीसी गेट नंबर 2 ट्रैफिक बीट के पास खड़े थे। TRB के जवान को ऐसा लगा के रिपोर्टर उनका वीडियो बना रहा है। इसके बाद ट्रैफिक जवान रिपोर्टर के पास आकर  बोलचाल करने लगा। सभी रिपोर्टर को लगा उग्र बोल चाल होने लगी है।
तो रिपोर्टर ने अपने मोबाइल का कैमरा  चालू किया। तभी TRB के  जवानों ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को बुलाया। उसके बाद वे  लोग   रिपोर्टर को ट्रैफिक केबिन के अंदर ले गए।  उन चार लोगों ने  रिपोर्टर के साथ मारपीट की । और रिपोर्टर का मोबाइल तोड़ दिया गया। जिससे रिपोर्टर किसी तरह की हेल्प  ना ले सके । जिसमें रिपोर्टर को शरीर में  चोटें आई।




इस समग्र घटना के दौरान रिपोर्टर को काफी देर तक ट्रैफिक केबिन के अंदर बैठाया रखा गया। ट्रैफिक इंचार्ज के आने के बादभी रिपोर्टर को किसी तरह का संपर्क नहीं करने दिया गया।

कुछ समय  के  बाद न्यूज़ रिपोर्टर के दोस्तों और उनकी टीम को  पता चला तो   वो लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक इंचर्ज  महेंद्र सिंह से पूछताछ की। लेकिन संतुष्ट पूर्णजवाब नहीं मिला।    उसके बाद रिपोर्टर को नरोड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर उन्होंने प्राथमिक इलाज लिया।

 आज रिपोर्टर ने  अहमदाबाद के ट्रैफिक डी.सी.पी को लिखित शिकायत दी ।
देखना होगा  क्या  आरोपी पुलिस वालों पर कड़क कानूनी कार्रवाई होगी /या फिर नहीं ?




अहमदाबाद में  गुंडागर्दी करने वाले  TRB जवान और पुलिस  कर्मचारियों की बदमाशी पर नियंत्रण कौन और कब लगाएगा?

11
1665 views