logo

*__मालवीय पुल से रात में गुजर रहे भारी वाहन, रेलवे ने जताई चिंता, आवागमन बंद कराने को कहा_*

वाराणसी। राजघाट स्थित डबल डेकर मालवीय पुल से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। रेलवे ने इसको लेकर चिंता जताई है। वहीं कमिश्नरेट पुलिस से इस पर रोक लगाने को कहा है। आगाह किया है कि भारी वाहनों के लिए पुराने पुल खतरे का कारण बन सकते हैं। ऐसे में मालवीय पुल से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाए।

ब्रिटिश काल में निर्मित मालवीय पुल सवा सौ साल से अधिक पुराना है। ऐसे में इस पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, भारी वाहनों के आवागमन के चलते 2014 में मालवीय पुल में दरार आ गई थी। मरम्मत के बाद इससे भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। इसके लिए पुल के दोनों तरफ हाइट गेज बैरियर लगाए गए थे। हालांकि इस समय भारी वाहनों के आवागमन की शिकायतें सामने आती हैं।

प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के दौरान मालवीय पुल से रात में भारी वाहन गुजरते देखे गए थे। इसे लेकर उत्तर रेलवे ने चिंता जताते हुए मालवीय पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना रहा कि संबंधित विभाग को पत्र भेजकर पुल के दोनों तरफ हाइट गेज बैरियर लगवाए जाएंगे, ताकि भारी वाहनों का आवागमन न हो सके।

4
526 views