logo

शिक्षामित्र को रॉन्ग साइड से आ रही टिपर ने बाइक को मारा धक्का, युवक घायल ।

शिक्षामित्र को
रॉन्ग साइड से आ रही टिपर ने बाइक को मारा धक्का, युवक घायल ।

जनपद सोनभद्र के डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी पहला मोड डिवाइडर कटिंग के पास रॉन्ग साइड से आ रही टीपर ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डाला बारी पहला मोड वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग के डिवाइडर कटिंग पर विपरित दिशा आ रही टीपर ने बाइक सवार बिनोद कुमार शिक्षामित्र पुत्र गंगेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम करईल पोस्ट रोरवा कोन सोनभद्र को धक्का मार कर घायल कर दिया, जो कि चोपन से डाला के तरफ आ रहा था। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से घायल को निजी वाहन से चोपन अस्पताल भेजवाया गया। वहीं डाला पुलिस ने टीपर समेत क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।

32
2330 views