logo

गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने देवेंद्रनगर को दी स्टेडियम की सौगात

देवेंद्रनगर,
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण के तहत गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा और नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी ललित गुप्ता की अध्यक्षता में देवेंद्रनगर में स्टेडियम सीढ़ी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस स्टेडियम का निर्माण 1 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से होगा, जिसमें लगभग 5000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। डॉ. राजेश वर्मा ने गुनौर विधानसभा को कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं, जिसमें बरगी बांध का पानी, संस्कृत महाविद्यालय, सी एम राइज स्कूल, औद्योगिक क्षेत्र निर्माण, और ग्रामीण सड़कों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस अब एक बट वृक्ष से सिमटकर गमले में रह गई है।"
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों से भूमि पूजन के साथ हुई। विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने कुदाली चलाकर इस परियोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, "यह स्टेडियम क्षेत्र के खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि है।" डॉ. वर्मा ने पन्ना जिले की 940सड़कों के सुधार की जानकारी भी दी। विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने गुनौर विधानसभा में बरगी बांध का पानी उपलब्ध कराने, सी एम राइज स्कूल की भूमि आवंटन, संस्कृत महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन शीघ्र कराने, और औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन की भी घोषणा की। कार्यक्रम में भाजपा नेता पंडित उमेश शर्मा, अनिल सिंह बुंदेला,राम लखन शुक्ला,जय कुमार कुशवाहा ने विधायक के कार्यों की सराहना की। राम लखन शुक्ला ने देवेंद्रनगर के स्कूलों और बाईपास की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में करीब 400-500 लोग उपस्थित थे। डॉ. राजेश वर्मा ने कहा, "मोहन सरकार के तहत सभी योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी और देवेंद्रनगर के विकास को नई दिशा दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्रवाल व आभार व्यक्त ललित गुप्ता पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया।

333
5956 views