
जीवन जीने की कला सिखाता है रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण
रतन सेन महाविद्यालय, बाँसी में चल रहे पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स कार्यक्रम के द्वितीय दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शरीफुद्दीन ने प्रशिक्षणार्थियों को निरन्तर अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा दी और कहा कि शिविर में सीखे हुए समस्त कौशलों का आप अपने जीवन में प्रयोग कर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करें। ट्रेनर अमित कुमार शुक्ल एवं सहायक प्रशिक्षक विजय गौड़ के मार्गदर्शन में विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें गायन, एक्शन सोंग्स एवं कोलाज निर्माण प्रमुख रहा, जिसमें प्रियांशी, सुषमा, ज्योति, नाजमीन, रिद्दी, खुशी, सचिन, आकाश, संदीप, आदित्य, अवधेश, कन्हैया आदि का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। कार्यक्रम के दौरान रेंजर्स लीडर डाॅ. किरन देवी, रोवर्स लीडर डाॅ. हंसराज कुशवाहा, डाॅ. अरविन्द कुमार मौर्य, डॉ. देवेंद्र प्रसाद, डॉ. दयाशंकर, डॉ. मनोज कुमार सोनकर, डाॅ. मनीष कुमार भारती, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. विकास सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा, डॉ. रविरेश सिंह, मनोज मौर्य, सुरेश, सुजीत, ध्रुवपति, ज्ञानमती एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।