logo

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक* *पार्टी प्रतिनिधियों ने चुनाव से संबंधित दिए सुझाव* *जिला निर्वाचन अधिकारी बोले, चुनाव आयोग तक पहुंचाए जाएंगे दिए गए सुझाव*


*पलवल/विक्रम वशिष्ठ, 19 मार्च।*
जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव से संबंधित सुझाव दिए गए। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव को चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बेहतर चुनाव करवाने के दृष्टिïगत समय-समय पर चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और सदस्यों से सुझाव मांगे जाते हैं। इनमें से बेहतर सुझाव को चुनाव के दौरान अमल में भी लाया जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के दौरान पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाती है। वहीं चुनाव से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाएं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के समक्ष करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि पलवल जिला में लोकसभा व विधानसभा चुनाव पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाए गए हैं। इनमें राजनीतिक पार्टियों का भी अहम सहयोग रहा है।
बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों द्वारा अनेक सुझाव दिए गए। इनमें चुनाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करवाया जाए। पुराने हो चुके वोटर कार्ड को अपडेट करवाया जाना चाहिए। नए वोट बनवाने के लिए बीएलओ को घर-घर भेजा जाए और जागरूकता कैंप चलाए जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव को चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और समावेशिता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल बलिना, एसडीएम हथीन गुरमीत सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन्न बैंसला, कांग्रेस पार्टी से महावीर तंवर व बहुजन समाज पार्टी से मास्टर नंदराम आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-
000

0
0 views