logo

19 वर्षिय युवती की घर मे फांसी पर लटकी लटका मिला सब घर बालो ने हत्या के लगाए आरोप

घर में फंदे पर लटका मिला युवती का शव

संवाददाता गजेंद्र सिंह दांगी
कुरवाई थाना क्षेत्र के ग्राम उमछा मे 19 वर्षीय युवती का शव घर मे फंदे पर लटका मिला है परिवार जानो ने ऐसे हत्या होना बताया है एवं पुलिस से गहनता से जांच करने की मांग की है युवती के परिजनों का कहना है की गांव के ही मुब्बार्क खान को घर से भागते हुए देखा तो मृतक युवती के भाई की उससे झड़प हुई थी झड़प में वह छूट कर भाग गया जब घर के अंदर जा कर देखा तो उसकी बहन फंदे पर झूलती हुई मिली एवं हाथ की नशे कटी होने के बड़े घाव दिखाई दिए घटना की जानकारी परिजनों ने कुरवाई पुलिस को दी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर युवती के सव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा पोस्टमार्टम के उपरांत मर्ग क़ायम कर मामले को जांच में लिया है
इधर युवती के भाइयों ने मुबारक खान पर हत्या के आरोप लगाए है
थाना प्रभारी पूजा रावत ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गांव का 24 बर्षीय युवाक मुबारक खान परेशान करता था फिलहाल युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है अब यह आत्महत्या है या हत्या इसकी बारी की से जांच की जाएगी

0
0 views