
झामुमो जिला समिति ने जताया विश्वास, महेन्द्र तिरिया बने जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष , सचिव आनंद करवा
जगन्नाथपुर l झा0मु0मो0 जिला संयोजक मण्डली द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंड एवं नगर समिति के गठन के बाद केंद्रीय समिति को अनुमोदन के लिए भेजा गया था l प्रस्ताव दिनांक 18/03/2025 को अनुमोदित कर दिया गया l जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष बने महेन्द्र तिरिया (मंटू )सचिव -आनंद करवा, कोषाध्यक्ष मो0 वाशीत इकबाल, संगठन सचिव -शिव सिंकु, वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष तुलसीनाथ केराई, मैराम जेराई, कुमार करुवा, संयुक्त सचिव पद में रबिन्द्र चातर, प्रेम गोप, रमेश सिंकु को बनाया गया l कार्यकारिणी सदस्यों मे 21 सदस्य हैं l जिला सदस्य के पद में लोगों 8 सदस्य को शामिल किया गया है l जिसमें से अभिषेक कुमार सिंकु, संदेश सरदार, निसार हुसैन, अजीत कुंकल,शरीख राजा,सोमनाथ सोय,आकिब जावेद, मुकेश गोप शामिल है l बता दें की 25/02/2025 को प्रखंड सम्मेलन जगन्नाथपुर ब्लॉक स्टेडियम मे सम्पन्न हुई थी l जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार का नाम प्रस्ताव में सामने आया था, जिसमें पहला नाम महेन्द्र तिरिया का पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री संदेश सरदार ने प्रस्ताव रखा, दूसरा नाम अध्यक्ष के लिए सुनील अंगरीया ने अजीत कुंकल का नाम प्रास्तव रखा l श्री अजीत कुंकल जगन्नाथपुर प्रखंड मे 2 बार अध्यक्ष रह चुके हैं, इसलिए तीसरी बार मौका नहीं देकर पार्टी में महेन्द्र तिरिया (मंटू ) पर विश्वास जताया है l श्री तिरिया 2009 में छात्र संघ छोड़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में राजू लागुरी एवं संदेश सरदार के नेतृत्व मे पार्टी ज्वाइन किया और तोंडागहातु पंचायत सचिव बने l उसके बाद 2 बार जगन्नाथपुर प्रखंड उपाध्यक्ष,1 बार प्रखंड कोषाध्यक्ष, और 2022 से 2024 तक प्रखंड संगठन सचिव रहे हैं l श्री तिरिया 2019 से प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वायन समिति के सदस्य भी रहे एवं पश्चिम सिंह जिला सोसल मीडिया के सदस्य भी हैं l