logo

सहरसा में बना भारत का पहला अमृत भारत स्टेशन।बनकर लोकार्पण के लिए तैयार।प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण।

सहरसा समाचार।सहरसा में भारत का पहला अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हो गया है।वैसे तो देश भर में ऐसे स्टेशनों का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन सहरसा पहला अमृत भारत स्टेशन के रूप में बनकर तैयार है।
इस स्टेशन पर डिजिटल लाइट की व्यवस्था होगी।डेकोरेटेड लाइट रंगीन फव्वारे हेरिटेज लुक और एल इ डी की रोशनी से यह स्टेशन जगमगाएगा।इसका भवन प्लेट फार्म न 1से सीधा जुड़ेगा।
31मार्च तक संभावना है कि यह स्टेशन लोकार्पित कर दिया जायेगा।
यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 6अगस्त 2023को सहरसा स्टेशन सहित लगभग 109स्टेशनों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी नींव रखी गई थी।
इसपर 41करोड़ का खर्चा आया है।पिछले मार्च तक इसे लोकार्पित होना था लेकिन कार्य में गति नहीं थी।लेकिन लगता है 25में 31मार्च तक यह लोकार्पण नरेन्द्र मोदी के द्वारा डिजीटली कर दिया जायेगा।
इसमें 13कमरे हैं।जिसमें सहरसा स्टेशन के सभी कार्यालय शिफ्ट होंगे।
इसमें पार्क का विकास होना है।मधूबनी पेंटिंग दीवारों पर उकेरे जाने हैं।यह धीरे धीरे भी हो सकता है।अब देखना है कि पहला अमृत भारत स्टेशन बनने का सौभाग्य इसे प्राप्त होगा कि नहीं।
रतिकान्तसुमन डिजिटल संवाददाता।

0
19 views