logo

ससहा मेला मे कलाकार डॉ हृदयअनंत किरन भारती के सतनाम गीतों से रातभर झूमते रहें हजारों दर्शक,

तीन जिला के संगम लीलागर नदी के धरा पर ससहा ग्राम स्थित है, जहाँ 50 वर्षो से फाल्गुन मास मे विशाल मेला आयोजित होता आ रहा है, गुरुघासीदास सेवा समिति सासाहा के अध्यक्ष सुखराम मधुकर एवं टीम के द्वारा मेला मे पुरी व्यवस्था कराई जाती है,मेला स्थल मे बाबा गुरु घासीदास जी का सुन्दर जैतस्तम्भ स्थापित है, जहाँ पर क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि विधायक शेषराज हरबंश की उपस्थिति मे, सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण,सामाजिक जन, संत महंत, व मेला समिति, के द्वारा मिलकर झंडारोहन किया गया,, और तीन दिवसीय सतनाम सतनाम दर्शन गीत भजन का आयोजन किया गया, झंडारोहन की दिन, रात मे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार डॉ हृदय प्रकाश अनंत किरन भारती एवं उनके साथी कलाकारों के द्वारा मनमोहक पंथी कार्यक्रम रातभर प्रस्तुत हुआ, कलाकारों ने मधुर गीत संगीत नृत्य के द्वारा दर्शकों को भाव विभोर कर दिया,कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए क्षेत्रवासी, व व्यापारी बंधु हजारों के संख्या मे रात भर एकत्रित होकर आनंद लेते रहें,, मेला मे झूला, टुरिंग टाकीज,सहित हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध रहती है, क्षेत्र वासी, अपने साल भर के जरूरत के सामान भी क्रय करते है, जिससे यहां व्यापार भी खूब होता है.

110
15673 views